अगलगी की घटना में चार घर जले, लाखों की क्षति
अगलगी की घटना में चार घर जले, लाखों की क्षतिअगलगी की घटना में चार घर जले, लाखों की क्षतिअगलगी की घटना में चार घर जले, लाखों की क्षति

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड 13 कानू टोला में मंगलवार की शाम अगलगी की घटना में चार घर जल गए। घटना में 50 हजार नकदी सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान जल गए। पीड़ितों में उर्मिला देवी, चंदुला देवी, हीना देवी व पिंकी देवी शामिल हैं। घटना की सूचना पर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर मानसी सीओ अमीर हुसैन, थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। स्थानीय वार्ड रवि कुमार, पूर्व उपपमुख हीरालाल यादव आदि ने पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की मांग की है। इधर सीओ अमीर हुसैन ने बताया कि अग्निपीड़ितों को जल्द सहाय्य राशि दी जाएगी। उन्होंने अगलगी की घटना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की। जिससे जानमाल के नुकसान से बचा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।