CPI ML Protests for Labor Rights and Farmers Demands in Bokaro सीपीआई (एमएल) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCPI ML Protests for Labor Rights and Farmers Demands in Bokaro

सीपीआई (एमएल) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

सीपीआई (एमएल) ने उपायुक्त बोकारो को सौंपा ज्ञापनसीपीआई (एमएल) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शनसीपीआई (एमएल) ने 5 सूत्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 9 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
सीपीआई (एमएल) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

सीपीआई (एमएल) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के पास विरोध प्रदर्शन कर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त बोकारो को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन सभा में सीपीआई (एमएल) के राज्य सचिव डीसी गोहाई ने कहा देश के मजदूर वर्ग को नौकरी की सुरक्षा, उचित वेतन, ट्रेड यूनियन अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। किसान एसएसपी के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज माफी के लिए लड़ रहा है। खेतिहर मजदूर व्यापक अखिल भारतीय कानून के लिए, भूमिहीन और गरीब किसान जमीन के लिए, आदिवासी वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन और जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए सामाजिक जद्दोजहद में जी रहे हैं। इसके विरोध में अपनी पांच सूत्री मांगों में चार श्रम संहिता देश की लाखों, करोड़ों मजदूर के हित में तुरंत खारिज करने की मांग की। कृषि विपणन विधेयक को निरस्त करने व नई शिक्षा नीति को रद्द करने की मांग की। संघवाद, धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र पर हमलों को परास्त करें और इजरायली फासीवादियों द्वारा निर्दोष फिलिस्तीन पर नरसंहार का प्रधानमंत्री जवाब दे। उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता के साथ विचार करते हुए इन्हें निरस्त करने की अपील की। उन्होंने कहा उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो यह आंदोलन भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर महिलाएं, मजदूर किसान, बेरोजगार नौजवान काफी संख्या में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।