ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में किया बेहतरीन प्रदर्शन
ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में किया बेहतरीन प्रदर्शन ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में किया बेहतरीन प्रदर्शन ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में

ईएसएल ने वित्त वर्ष 25 के समापन समारोह में प्रगति और लोगों को प्राथमिकता देने वाली पहलों के विकासोन्मुखी वर्ष का जश्न मनाया। जिसमें आकर्षक गतिविधियों और व्यवसाय, सामाजिक और कर्मचारी जुड़ाव क्षेत्रों में उपलब्धियों पर ज़ोर दिया गया। वित्त वर्ष 2025 में ईएसएल के सीएसआर प्रयासों ने सकारात्मक बदलाव किए हैं। सशक्तिकरण, कौशल निर्माण और आजीविका सृजन पर केंद्रित कई पहलों के माध्यम से 85,437 से अधिक व्यक्तियों को प्रभावित किया है। ईएसएल ने अपनी प्रभावशाली सामाजिक पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण प्रगति की है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 2,784 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया, जिससे उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता और सामुदायिक नेतृत्व मिला। इसके साथ ही, 1,941 युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल में प्रशिक्षित किया गया, जिससे 74.56% की प्रभावशाली नौकरी प्लेसमेंट दर प्राप्त हुई।
कंपनी ने उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 500 किसानों का भी समर्थन किया, जिसके परिणामस्वरूप 100% जुड़ाव दर हुई और कृषि उत्पादकता में वृद्धि हुई। कंपनी के डिप्टी सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, रवीश शर्मा ने कहा वित्त वर्ष 25 उद्देश्य, लोगों और दृढ़ता की शक्ति का प्रमाण था। प्रभावशाली सामाजिक पहलों को आगे बढ़ाने से लेकर एक संपन्न कार्यस्थल संस्कृति बनाने तक, हमें एक जिम्मेदार और समावेशी संगठन के रूप में हमने जो प्रगति की है, उस पर हमें गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।