Fire Safety Awareness Program at DAV Public School Khagaria ाहेशखूंट: आग से बचाव को लेेकर किया मॉकड्रिल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFire Safety Awareness Program at DAV Public School Khagaria

ाहेशखूंट: आग से बचाव को लेेकर किया मॉकड्रिल

ाहेशखूंट: आग से बचाव को लेेकर किया मॉकड्रिलाहेशखूंट: आग से बचाव को लेेकर किया मॉकड्रिलाहेशखूंट: आग से बचाव को लेेकर किया मॉकड्रिलाहेशखूंट: आग से बचाव

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 16 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
ाहेशखूंट: आग से बचाव को लेेकर किया मॉकड्रिल

खगड़िया। नगर संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल, महेशखूंट के सभागार में मंगलवार अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत अग्निशमन सेवा, गोगरी अनुमंडल के द्वारा छात्रों के बीच मॉकड्रिल से आग से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान गोगरी अनुमंडल के सहायक अग्निशमन पदाधिकारी धर्मजीत कुमार सिंह ने विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को आग लगने के कारण तथा आग से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं आग लगने पर बचाव एवं रोकथाम के तरीके और समस्या से कैसे निपटा जाए तथा यात्रा के दौरान किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अग्नि सेवा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र व छात्राओं ने आग बुझाने के तरीकों के बारे में स्वयं अभ्यास करके सिखाया गया। प्राचार्य हिमांशु नारायण ने अग्निशमन सेवा की इस पहल की प्रशंसा की तथा इसे छात्रों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैज प्रदान किया गया। वही उन्हें अगले एक सप्ताह तक इसे धारण करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक अग्निक सुप्रिया रानी, धर्मवीर कुमार, जितेंद्र कुमार तथा अरुण कुमार, शैलेश यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।