परबत्ता में आठ उपस्वास्थ्य केंद्र को नहीं है अपना भवन
परबत्ता के आठ उपस्वास्थ्य केंद्र करीब दो दशक से किराए के भवन में चल रहे हैं। विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इन केंद्रों को अपना स्थायी भवन नहीं मिल सका है। स्वास्थ्य सेवा की उम्मीद में...

परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड में आठ उपस्वास्थ्य केंद्र को अपना भवन नहीं है। जिस से यह किराया के भवन में चल रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि जमीन उपलब्ध कराने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। यह पस्थिति सिर्फ एक दो वर्षो से नहीं है। करीब दो दशक से उपस्वास्थ्य केंद्र की यही स्थिति है। किराये के मकान में संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र कि बात की जाए तो यह सुविधाविहीन है। किराए के एक भी मकान में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए आवश्यक ना तो ढांचा बना हुआ है ना ही दवाई के रख रखाव की समुचित सुविधा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में स्वास्थ्य के केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई।
किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र कि स्थापना होते ही लोगो को लगा था कि अब स्वास्थ्य सेवा गांवों में ही उपलब्ध होगा। बहुत जल्द उपस्वस्थ्य केंद्र को अपना मकान होगा तथा स्वास्थ्य सेवा स्थाई रूप सें उपलब्ध होगा। लेकिन विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण स्थापना के दो दशक बाद भी उपस्वास्थ्य केंद्र को अपना भवन उपलब्ध नहीं हो सका है। किराए के भवन में एक टेबल कुर्सी व कार्टन में रखी दवाईयां सें कार्य निपटाया जाता है। खुलते ही लोगों को लगा था कि अब स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं गांव में ही मिल पाएगी तथा उपस्वास्थ्य केंद्र को स्थायी अपना भवन होगा तथा यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ मिल पाएगी। लेकिन आशा ढाक के तीन पात साबित हुआ। स्थापना के दो दशक बाद भी इस उपस्वास्थ्य केंद्र को अपना भवन तक नसीब नहीं हो सका है। आज स्थिति यह है कि किराए के भवन में उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा है। किराए पर चलता है यह उपस्वास्थ्य केंद्र: प्रखंड के देवरी पंचायत के अररिया, देवरी, कोलवारा पंचायत के कैरिया, महद्दीपुर पंचायत के झंझरा, तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर, नगर पंचायत परबत्ता के करना, सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीशनगर व कबेला पंचायत के भगवती मंदिर डुमरिया खुर्द के अलावे सभी आठ उपस्वास्थ्य किराए के मकान में चल रहा है। इससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य के प्रति कितना सजग हैं। डुमरिया खुर्द में जमीन उपलब्ध: प्रखंड के उपस्वास्थ्य डुमरिया खुर्द के पास करीव दो कट्ठा जमीन उपलब्ध है। इतना ही नहीं बल्कि विभाग द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण भी कराया गया तथा केंद्र का संचालन भी होता रहा, लेकिन गत दो दशक सें भवन जर्जर होकर उद्धारक कि राह देख रहा है। जमीन के रहते भवन का नहीं बन पाना तथा उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन भगवती मंदिर में संचालन होना यह एक विभाग की उदासीनता का परिचायक है। बोले अधिकारी : प्रखंड के खीराडीह व डुमरिया खुर्द में जमीन उपलब्ध है। दोनों जगह भवन निर्माण के लिए योजना पास हो गया है। बहुत जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा। डॉ कशिश राय, सीएचसी प्रभारी, परबत्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।