Inauguration of Passenger Train Service on Much-Awaited Alauli-Khagaria Rail Route Begins Today बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInauguration of Passenger Train Service on Much-Awaited Alauli-Khagaria Rail Route Begins Today

बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू

ोज चार की लीड:बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरूबहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 24 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू

बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू ोज चार की लीड:

बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू

अलौली रेलवे स्टेशन से स्थानीय सांसद अलौली सहरसा पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुरुआत

खगड़िया रूट में दो नई ट्रेनों का भी आज से होगा शंभारंभ, खगड़िया व मानसी में होगा कार्यक्रम

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

बहुप्रतिक्षत अलौली-खगड़िया नई रेल रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरुआत 24 अप्रैल को होगी। वहीं खगड़िया रूट होकर सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन का भी परिचालन होगा। इस ा रूट में दो नई ट्रेनों की सौगात जिले के लोगों को मिलेगी। इसको लेकर जिला अंतर्गत नवनिर्मित अलौली सहित खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का उदघाटन समारोह होगा। उल्लेखनीय है कि सहरसा-लोकमान्य तिलक-सहरसा अम़ृत भारत ट्रेन का ठहराव सोनपुर रेल मंडल में जिला अंतर्गत खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर दिया गया है। वहीं समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत अलौली-सहरसा-अलौली सवारी गाड़ी का ठहराव जिले के खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर किया गया है। रेल सूत्रों की मानें तो सहरसा-लोकमान्य तिलक-सहरसा अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल से शुभारंभ को लेकर खगड़िया स्टेशन पर 12:58 बजे ट्रेन के पहंुचने पर स्वागत किया जाएगा। वहीं अलौली-सहरसा-अलौली मेमू ट्रेन का खगड़िया रेलवे स्टेशन पर 12:30 बजे व मानसी स्टेशन पर 12:42 बजे ट्रेन की शुभारंभ में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इधर अलौली रेलवे स्टेशन से स्थानीय सांसद राजेश वर्मा 11 बजे के करीब अलौली-खगड़िया नई रेल रूट पर पैसेजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। वहीं खगड़िया रेलवे स्टेशन पर सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना करेंगे। इस शुभारंभ समारोह में राजनीतिक दलों के नेताओं, गणमान्य नागरिकों आदि से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे। समारोह स्थल से ही वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम है। इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इधर खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन पर रेलवे लाइन, सिगनल आदि को दुरुस्त कर रेलवे प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया। जाहिर है कि निर्माण विभाग द्वारा ट्रेन का परिचालन को लेकर ओपन लाइन को सौंपा जाता है। साथ ही नये स्टेशनों पर रेल कर्मियों की तैनाती भी की गई है। बता दें कि वर्ष 1998 में 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया से कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना को तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने स्वीकृति दी थी। जिसके अंतर्गत ही खगड़िया से अलौली तक नई रेल रूट में पैसेजर ट्रेन शुरू हो रही है।

खगड़िया सहित कोशी इलाके के लिए मुंबई जाना हुआ और सुविधाजनक: खगड़िया सहित कोशी इलाके के लोगों को रेल मार्ग से मुंबई जाना और सुविधानजक सफर होगा। ज्सहरसा से मुंबई के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू की जा रही है। जो फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी। वही 11015 डाउन लोकमान्य तिलक से सहरसा के लिए प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। वहीं 11016 सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए सप्ताह के रविवार को चलाई जाएगी। ट्रेन का ठहराव खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर सहित अन्य स्टेशनों पर दिया गया है। ट्रेन आधुनिक सुविधायुक्त बनाया गया है। उन्नत डिजाइन के कोच है। सीसीटीवी कैमरा भी लगा है।

अलौली स्टेशन से उदघाटन स्पेशल मेमू 11.40 बजे खुलेगी: अलौली से 24 अप्रैल को उदघाटन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को स्थानीय सांसद राजेश वर्मा हरी झंडी दिखाकर सहरसा के लिए रवाना करेंगे। अलौली रेलवे स्टेशन से 11 बजकर 40 मिनट पर स्पेशल मेमू को हरी झंडी दिखाया जाएगा। अलौली से चलने के बाद उदघाटन मेमू ट्रेन कामाथान स्टेशन पर 11 बजकर 50 मिनट पर पहंुचेगी। इसके बाद विशनपुर स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर पहंुचेगी। इन दोनों स्टेशनों पर मेमू का ठहराव एक मिनट होगा। वहीं खगड़िया स्टेशन पर 12 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन पहंुचेगी। मानसी स्टेशन 12 बजकर 42 मिनट पर पहंुचेगी। इन दोनों स्टेशनों पर भी समारोहपूर्वक शुभारंभ किया जाएगा।

अलौली जुड़ेगा सीधे रेल लाइन से: अलौली इलाका अब सीधे रेल से जुड़ेगा। जहां खगड़िया मुख्यालय से जुड़ेगा। वहीं सहरसा व समस्तीपुर से भी जुड़ाव हो जाएगा। जाहिर है कि ट्रेन का रूट दोनों जिले को जोड़ते हुए किया गया है। बताया जाता है कि सहरसा से मेमू ट्रेन चलकर खगड़िया होते हुए अलौली रेलवे स्टेशन पहंुचेगी। वापसी में अलौली से खुलकर खगड़िया होते हुए बिथान-समस्तीपुर पहंुचेगी। समस्तीपुर से खुलकर खगड़िया होते हुए सहरसा तक जाएगी। ट्रेन अलौली से खुलकर कामाथान, विशनपुर में रुकते हुए खगड़िया होकर बिथान होते हुए समस्तीपुर पहंुचेगी। वापसी में समस्तीपुर से खगड़िया होकर सहरसा लौटेगी।

बॉक्स

लंबे इंतजार के बाद आज पैसेंजर ट्रेन में चढ़ेंगे फरकियावासी

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

अलौली से खगड़िया तक ट्रेन के सफर का लंबा इंतजार के बाद फरकियावासी 24 अप्रैल को पैसेंजर ट्रेन से सफर शुरू करेंगे। तीन चार साल पहले खगड़िया से अलौली तक 18.5 किलोमीटर रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन भवन बनकर तैयार हो गया था। पर, मई 2022 में समस्तीपुर डीआरएम ने मालगाड़ी का स्पीड ट्रायल किया था। तब से पैसेंजर ट्रेन चलाने की उम्मीद बढ़ी रही। पर, गत 12 मार्च को सीआरएस निरीक्षण के बाद पैसेंजर ट्रेन से सफर का सपना साकार जल्द होना प्रबल हुआ था। अब आज पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ हो रहा है। ट्रेन चलने को लेकर अलौली इलाके के लोगों सहित पूरे जिले में खुशी है। वहीं अलौली तक जाने वाले शिक्षक समुदाय सहित अन्य नौकरी पेशा वाले भी ट्रेन चलने से आवागमन को और सुलभ मानकर खुश देखे जा रहे हैं। साथ ही कई लोग पहले दिन ही ट्रेन से खगड़िया आने को बेताब हैं।

बॉक्स:

अलौली स्टेशन पर उदघाटन मंच का हो रहा निर्माण

अलौली। एक प्रतिनिधि

प्रखंड के इतिहास में 24 अप्रैल को अलौली से सहरसा सवारी ट्रेन के परिचालन से विकास की कड़ी में एक कड़ी जुड़ जाएगी। सांसद राजेश वर्मा गुरुवार को अलौली गढ़ स्टेशन पर सवारी गाड़ी परिचालन का शुभारंभ करेंगे। जिसके लिए प्लेटफार्म पर मंच का निर्माण काम बुधवार को शुरू किया गया। रेल विभाग के जेई पिन्दू कुमार की निगरानी मे मंच का निर्माण किया जा रहा हे। देर रात तक सजा धजा मंच सबेेरे देखने को मिलेगा। आगंतुकों को लिए भी बैठने की व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन को फूल माला से सजावट होना बांकी है।

अलौली से खगड़िया 10 रुपये में पहुंचेगे यात्री:

अलौली स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन ने बताया कि अलौली से खगड़िया की दूरी मात्र 18.5 किलो मीटर है। इसके अनुसार खगड़िया जाने में यात्री को 10 रुपए का टिकट लगेगा। हालांकि अभी रेट की कोई जानकारी विभाग से उपलब्ध नहीं हो पायी है। विकास रंजन ने बताया कि यात्री रेल सेवा शुभारंभ के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू होगा, परन्तु अब तक इस संदर्भ मे कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हो पाया है। कामाथान एवं विष्णपुर रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी का स्टोपेज रहेगा। खगड़िया मे दो मिनट रुकेगा उसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गाड़ी सहरसा पहुंचेगी। बताया गया कि शुभारंभ अवसर के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। स्टेशन पर लाइटिंग पानी की व्यवस्था की जा रही है। उदघाटन मंच से सांसद राजेश वर्मा, स्थानीय विधायक रामवृक्ष सदा आदि का संवोधन कार्यक्रम भी होने की बात कही जार रही है।

फोटो 4 :

कैप्शन: बुधवार को अलौली स्टेशन पर मंच का निर्माण करते मजदूर।

बॉक्स:

अलौली रेलवे स्टेशन के पहुंच पथ पर चुभते हैं पत्थर

संवेदक काम करने के प्रति उदासीन

जुटने लगे हैं रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्टाफ

अलौली। एक प्रतिनिधि

नवनिर्मित अलौली गढ़ स्टेशन से 24 अप्रैल को सवारी गाड़ी का परिचालन शुरूहोने जा रहा है। रेलवे स्टेशन के पहुंच सड़क का अब तक निर्माण नहीं होने से पैदल चलने पर नुकेले पत्थर चुभते हैं। यूं कहा जा सकता है कि आनन फानन मे उदघाटन किया जा रहा है। प्लेटफार्म की भी अभी तैयारी पूरी नहीं हो पायी। अलौली रेलवे स्टेशन के सबसे उत्तरी भाग में महिला व पुरुष शौचालय का निर्माण किया गया है, जो प्लेटफार्म पर रहने वालों को काफी दूरी तय कर जाना पड़ेगा। यात्रियों केपानी पीने के लिए प्याऊ बना है। उसमें पानी का कनेक्शन भी बुधवार की शाम तक नहीं हो पाया था। यात्री को बैठने के लिए जो जगह बनी है उस पर अभी तक टाइल्स नहीं लग पाया है। प्लेटफार्म के किनारे में टाइल्स लगाने का काम बुधवार को शुरू किया गया। संवेदक के मुंशी रौशन कुमार ने बताया कि राशि के अभाव मे काम की प्रगति काफी धीमी है। रेल विभाग के जेई पिन्टू कुमार ने बताया कि अलौली स्टेशन पर सांसद राजेश वर्मा सवारी गाड़ी के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। मौके पर स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे। जिसका निर्देश आ गया है। ट्रेन चलना शुरू होगा। विकास का काम तो रेलवे स्टेशन पर चलता ही रहता है। धीरे-धीरे सभी सुविधा सुदृढ़ हो जाएगी।

फोटो 3 :

कैप्शन: बुधवार को नवनिर्मित अलौली रेलवे स्टेशन पर काम में जुटे मजदूर।

बॉक्स:

अलौली से ट्रेन चलने की पूर्व संध्या पर फरकिया वासियों ने अबीर गुलाल लगाकर किया खुशियों का इजहार, बांटी मिठाईयां

अलौली। एक प्रतिनिधि

बहुप्रतीक्षित ट्रेन 24 अप्रैल से चालू होने के पूर्व संध्या पर बुधवार को फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में अलौली रेलवे जंक्शन पर अबीर व गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया व मिठाईयां बांटी। फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, महेश्वर यादव महेश शाह हरेराम यादव, पृथ्वीचंद यादव, मिथुन यादव, विश्व यादव, विशो अग्रवाल, सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, आदर्श कुमार, रवि किशन यादव, गौरव कुमार, अमित कुमार, प्रमोद रजक, शाका कुमार आदि लोगों ने जल्द कुशेश्वर स्थान तक ट्रेन लाइन जल्द पूरा करने की मांग की।

फोटो: 17

कैप्शन: बुधवार को अलौली रेलवे स्टेशन पर खुशियां मनाते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।