कोशी साइंस क्लासेस ने प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को किया सम्मानित
कोशी साइंस क्लासेस ने प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को किया सम्मानितकोशी साइंस क्लासेस ने प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को किया सम्मानितकोशी साइंस क्लासे

कोशी साइंस क्लासेस ने प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को किया सम्मानित
(नोट: दो फोटो के साथ खबर लगे तो लगाएंगे नहीं तो छोड़ देंगे)
कोशी साइंस क्लासेस ने प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को किया सम्मानित
कोशी सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित किया गया समारोह
प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा दिव्या राज का संपूर्ण पढ़ाई व आवासीय सुविधा की फ्री
खगड़िया, नगर संवाददाता
शहर के कोशी साइंस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड के नौंवी केएससी प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। कोशी सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में कोसी क्षेत्र के एक सौ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दो चरणों में लिखित परीक्षा लेने के उपरांत टॉप 100 छात्र व छात्राओं को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इन छात्र-छात्राओं में से कोसी साइंस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा दिव्या राज का संपूर्ण पढ़ाई व आवासीय सुविधा कोसी साइंस क्लासेस में फ्री की बात कही गई। वहीं दूसरे से 10वें स्थान पर रहे छात्र को 11वीं का शिक्षण शुल्क सौ प्रतिशत माफ रहेगा और 12वीं में एक हजार रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। जबकि तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्र को 11वीं का सौ प्रतिशत शिक्षण शुल्क माफ एवं 12वीं में 700 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। चौथे स्थान पाने वाले छात्रों को 11वीं के शिक्षण शुल्क में सौ प्रशित की माफी एवं 12वीं में प्रतिमाह 500 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वही पांचवें से 10 में स्थान तक आए हुए छात्र-छात्राओं को 11वीं का शिक्षण शुल्क माफ रहेगा और 12वीं में 10 माह तक 300 रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। जबकि इस प्रतियोगिता परीक्षा में 11 में से 25 में स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को 11वीं शिक्षण शुल्क में 50 फीसदी की छूट रहेगी। साथ ही 26 में से 50 में स्थान लाने वाले प्रतिभागी को 11वीं के शिक्षण शुल्क में 30 फीसदी की छूट और 51 वें से 100वें स्थान तक आए हुए प्रतिभागी को 11वीं के शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट रहेगी। कार्यक्रम में जिले के तमाम सुदूर इलाके से आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक के बीच एक हर्ष का माहौल देखने को मिला। बताया जा रहा है कि पिछले 8 वर्षों से खगड़िया जिले में अच्छे रिजल्ट के साथ-साथ आईआईटी और नीट के भी रिजल्ट को भी दिया है। जहां से गरीब से गरीब घर के बच्चे भी इस संस्थान के साथ जुड़कर अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं। वही मौके पर कोशी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कोसी क्षेत्र बिहार का इकलौता ऐसा क्षेत्र होगा जहां से सबसे अधिक जेईई और नीट के बच्चे कंप्लीट होकर के जाएंगे। साथ साथ उन्होंने ये भी कहा कि अब गरीबी और अभाव के कारण खगड़िया जिला के किसी भी बच्चे का डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना पूरा करेगा। मौके पर डायरेक्टर राजीव चौहान ने बच्चों को सफलता का पाठ सिखाया। मौके पर शिक्षक हरि कुमार, स्वतंत्र कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, निजाम समेत केएससी क ी पूरी टीम उपस्थित रहे। वहंी मंच संचालन अमरजीत राठौर ने किया। अंत में हरि सर ने धन्यवाद ज्ञापन कर आयोजन की समापन की घोषणा की।
फोटो: 21
कैप्सन: कोसी सांइस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में चयनित छात्र व छात्राएं।
फोटो: 27
कैप्सन: कोसी सांइस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र को सम्मानित करते सीएमडी मनीष कुमार सिंह।
चंद्रवंशी समाज का हक के लिए राज्यस्तरीय सम्मेलन 14 अप्रैल को
दीपक चंद्रवंशी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, पत्रकारों को दी जानकारी
चंद्रवंशी समाज को जनगणना में कम संख्या दिखाए जाने पर जतायी आपत्ति
खगड़िया, नगर संवाददाता।
बिहार में सरकार द्वारा करायी गई जनगणना में बिहार में चंद्रवंशी समाज की संख्या कम दिखाई गई है। बिहार में हुई जणगणना में मात्र 1.64 प्रतिशत ही दिखाई गई है। यह उनके समाज के साथ अन्याय किया गया। जानबूझकर कम संख्या में चंद्रवंशी समाज के आंकड़ा को दिखाया गया है। यह बातें दीपक चंद्रवंशी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों से कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनलोगों की संख्या बिहार में कम दिखाए जाने पर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई। कहा कि उनलोगों के साथ उपेक्षा की गई। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को खगड़िया टाउन हॉल में होने वाले बिहार राज्यस्तरीय चंद्रवंशी क्षत्रिय हिस्सेदारी भागीदारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आखिर किस आधार पर जनगणना की गई और क्यों कम आंका गया। उन्होंने कहा कि उनलोगों की लड़ाई यही है जनगणना का आधार क्या है? कहा कि आरटीआईमें स्पष्ट बताया गया कि उनलोगों के पास कोई आंकड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनलोगों की मुुख्य मांग है कि उनकी भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी मिले। कहा कि विधानसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के पूर्व तक वे लोग अपने मांगों को लेकर आंदोलन को जारी रखेंगे। खगड़िया से सम्मेलन के माध्यम से लड़ाई का आगाज कर रहे हैं। उनलोगों का समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में यह दिखाएगी कि वे लोग सरकार को गिरा भी सकती है और बना भी सकती है।
फोटो: 30
कैप्सन: चंद्रवंशी समाज के राज्यस्तरीय सम्मेलन को लेकर प्रेस कांफ्रेस करते दीपक चंद्रवंशी व अन्य।
महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर 15 अप्रेल को धरना- प्रदर्शन होगा
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि
पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड के महेशखूंट स्टेशन में आगामी 15 अप्रेल को रेल उपभोक्ता संधर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह बातें रेल उपभोक्ता संधर्ष समिति के बासुदेव बिहारी ने शनिवार को बताया कि 49.81 करोड़ की लागत से प्रस्तावित महेशखूंट में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने सहित कई ज्वलंत मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महेशखूंट रेलवे स्टेशन 5.98 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत धीमी गति से कराये जाने से लोगों में आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।