Weather Forecast Rain and Thunderstorms Expected in Khagaria from April 10-12 अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की बनी है संभावना, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsWeather Forecast Rain and Thunderstorms Expected in Khagaria from April 10-12

अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की बनी है संभावना

खगड़िया में 10 से 12 अप्रैल के बीच तेज हवा और हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान बिजली गिरने की स्थिति भी बन सकती है। तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 10 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की बनी है संभावना

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसे रहने की संभावना बनी है। 10 से 12 अप्रैल तक तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की प्रबल संभावना है। साथ ही बिजली गिरने की भी स्थिति जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 13 अप्रैल तक की जारी पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल रहने की स्थिति जताई है। साथ ही इस अवधि में हल्की वर्षा भी हो सकती है। पूर्वानुमान अवधि में तराई और मैदानी भागों में बिजली गिरने, तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल सकती है। अगले दो दिनों तक पछुआ हवा इसके बाद पुरबा हवा की संभावना बनी है। आगामी 13 अप्रैल तक तापमान में गिरावट रह सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। साथ ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा रह सकती है।

जिले में आज तापमान रह सकता है नरम: जिले में अगले कुछ दिनों तक तापमान नरम रह सकता है। अनुमान के अनुसार 10 और 11 अप्रैल को अधिकतम तापमन 32 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रह सकता है। वही आगामी 12 अप्रैल को अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि अगले 13 और 14 अप्रैल को अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं 15 अप्रैल को अधिकतम 34 और न्यूनतम 24 डिग्री हो सकती है। 16 अप्रैल को अधिकतम 32 और न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है।

बारिश में बिजली भी हुई गुल: जिले में बुधवार को हुई बारिश में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। शहर में भी देर तक बिजली गुल रही। सुबह बारिश के समय 9.35 में कुछ देर के लिए बिजली गायब हुई थी। थोड़ी देर बाद बिजली आ गई थी। फिर करीब 10 बजे तेज बारिश में बिजली गुल जो हुई दोपहर साढ़े 12 बजे आई। शाम में भी बिजली कटने की समस्या हुई। ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति खासा बाधित बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।