पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवें दिन मौत
पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवें दिन मौतपूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवें दिन मौतपूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवें दिन मौत

पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवें दिन मौत पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की पांचवें दिन मौत
थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रुपौली गांव में पूजा के दौरान गत 31 मार्च को हुई थी घटना
मौत के बाद मृतका के परिजनों में मचा कोहराम
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रुपौली गांव में पूजा के दौरान आग से झुलसी महिला की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रूपोंहली गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी कुमार उदय चौधरी उर्फ़ मुन्ना भगत की 50 वर्षीया पत्नी रूपम देवी बताई जा रही है। घायल महिला का प्राथमिक उपचार गत 31 मार्च को सीएचसी में किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए वर्ण हॉस्पिटल बोकारो ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च को रूपम देवी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही थी। इसी दौरान मंदिर में जल रहे दीपक के संपर्क में कपड़ा आ गया। जब तक कुछ समझ पाती तब तक शरीर में पहने कपड़ा धू- धूकर जलने लगा क हल्ला -गुल्ला सुन आसपास से लोग जमा हो गए। आग को बुझायी तथा परिजनों ने उसे इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे इलाज के लिये हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया था। इधर मृत रूपम देवी के पति सह कपड़ा व्यवसायी कुमार उदय चौधरी उर्फ़ मुन्ना भगत ने बताया कि मौत बाद एंबुलेंस से पैतृक गांव इंदिरानगर रूपोहली लाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।