चोपड़ाबखारी गांव में हरिनाम संकीर्तन से क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय
चोपड़ाबखारी गांव में हरिनाम संकीर्तन क्षेत्र का माहौल हुआचोपड़ाबखारी गांव में हरिनाम संकीर्तन क्षेत्र का माहौल हुआचोपड़ाबखारी गांव में हरिनाम संकीर्तन

बिशनपुर निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत के चोपड़ाबखारी गांव मे आयोजित अखंड हरिनाम संकिर्तन से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है । चोपड़ाबखारी गांव के ग्रामीणों के द्वारा 06-09 अप्रैल तक दिन दिवसीय 72 घंटे के अखंड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया है,जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग एक दर्जन से अधिक भजन मंडली शामिल हो रही है। अखंड हरिनाम जाप हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष से इलाके का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है । वही अष्टजाम स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है । अष्टजाम स्थल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। मौके पर अष्टजाम समिति के अध्यक्ष हीरा लाल बसाक, सचिव अजय यादव, हीरेन्द्र बसाक,श्र्वेश्वर बसाक,राजीव बसाक,अमृत बसाक,चंदर बसाक,सनोज बसाक,मुकेश बसाक,फूलदेव बसाक,अनिल बसाक,सिद्दू बसाक,दीपू बसाक,लालू बसाक,मोहन बसाक, असित झा,मंटू झा, जरमन बसाक,अमरदीप बसाक सहित कई स्थानीय लोग व महिलाएं उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।