घर में चोरी करने का प्रयास करता आरोपी धराया
किशनगंज में एक घर में चोरी करने का प्रयास हुआ। मोहसिन खान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। आरोपी युवक ने 7 फीट ऊँची दीवार कूदकर घर में प्रवेश किया, लेकिन महिला की आवाज सुनकर भागने लगा। आस-पास के...

किशनगंज। एक घर मे चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पीड़ित गृह स्वामी मोहसिन खान दर्जी बस्ती हलीम चौक वार्ड संख्या 19 का रहने वाला है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात्रि में एक आरोपी चोरी करने के इरादे से घर के लगभग 7 फिट उंची दीवार को छलांग लगाकर घर में घुस गया। हलचल कि वजह से घर की महिला की नजर पड़ गई तो उसने शोर मचाना शुरू किया।जिस कारण आरोपी युवक उसी लंबी दीवार से वापस छलांग लगाकर कर भागने लगा, जिसे आस-पास के लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक अस्पताल रोड का रहने वाला बताया जाता है। इस सारी घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज मे कैद है। पीड़ित गृहस्वामी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी युवक नहीं पकड़ाता तो कोई भी बडी घटना को अंजाम दे सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।