Kishanganj Police Capture Notorious Criminal with 50 000 Reward टॉप-10 में शामिल 50 हजार का इनामी शातिर बदमाश पोठिया से गिरफ्तार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Police Capture Notorious Criminal with 50 000 Reward

टॉप-10 में शामिल 50 हजार का इनामी शातिर बदमाश पोठिया से गिरफ्तार

टॉप-10 में शामिल 50 हजार इनामी शातिर बदमाश पोठियाटॉप-10 में शामिल 50 हजार इनामी शातिर बदमाश पोठियाटॉप-10 में शामिल 50 हजार इनामी शातिर बदमाश पोठियाटॉप

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 16 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
टॉप-10 में शामिल 50 हजार का इनामी शातिर बदमाश पोठिया से गिरफ्तार

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप-10 बदमाश की सूची में शामिल 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश को सोमवार की रात को पोठिया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद बेलाल पोठिया खेड़बारी बकरीचरा का रहने वाला है। एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूद्ध पहाड़कट्ठा थाने में चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी तीन वर्षों से फरार चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी 50 हजार का टॉप टेन इनामी बदमाश है। जो फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापामारी की गई थी लेकिन ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। सोमवार की रात को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था। सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली से घर आया था इनामी बदमाश :

पुलिस को सूचना मिली कि टॉप टेन बदमाश किशनगंज आया हुआ है। वह दिल्ली से किशनगंज आया था। कार्रवाई के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें किशनगंज पुलिस व एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी। वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। टीम में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अवर निरीक्षक बिनेश्वरी शर्मा शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।