Kishanganj Unites Against Terrorism Candle March in Response to Pahalgam Attack किशनगंज से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को दिया पैगाम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Unites Against Terrorism Candle March in Response to Pahalgam Attack

किशनगंज से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को दिया पैगाम

किशनगंज में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। पूर्व विधायक कमरुल होदा सहित कई लोग शामिल हुए। मार्च का उद्देश्य आतंकवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 25 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
किशनगंज से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को दिया पैगाम

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत के खिलाफ किशनगंज में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। किशनगंज से निकली आवाज एक बार फिर सुकून दे रहा है कि जहां देश का सवाल होगा वहां हर देशवासी एकजुट होकर मुकाबला करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले की किशनगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडल जुलूस निकाल कर शहर में मार्च किया। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए हैं। किशनगंज के लोगों ने इस हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में उमड़ी भीड़ :

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें पूर्व विधायक कमरुल होदा भी शामिल हुए। मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में कैंडल, और तख्ती लिए हुए थे और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

यह घटना बहुत ही निंदनीय: पूर्व विधायक :

पूर्व विधायक ने कमरुल होदा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बहुत ही निंदनीय है और इसके खिलाफ हमें एकजुट होकर विरोध दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ असगर अली उर्फ पीटर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बहुत ही दुखद है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

कैंडल मार्च का उद्देश्य :

कैंडल मार्च का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना था। मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और इसके खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वही इस कैंडल मार्च में पूर्व विधायक कमरुल होदा, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ असगर अली उर्फ पीटर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईमाम अली चिंटू, वार्ड पार्षद अंजार आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशु खान, सम्मशीर अहमद, साबुल अख्तर, मोहम्मद हुसैन अली, मो. अमजद, जुल्फकार अली अंसारी, हरमीत कौर आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।