Pappu Yadav Highlights Development Issues in Seemanchal and Koshi Regions महागठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में लाना जरूरी : सांसद, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPappu Yadav Highlights Development Issues in Seemanchal and Koshi Regions

महागठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में लाना जरूरी : सांसद

किशनगंज। संवाददाता महागठबंधन में कांग्रेस को बड़े की भूमिका में लानामहागठबंधन में कांग्रेस को बड़े की भूमिका में लानामहागठबंधन में कांग्रेस को बड़े की भू

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 25 March 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में लाना जरूरी : सांसद

किशनगंज। संवाददाता पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल और कोशी के बारे में कोई नहीं सोचता है। सीमांचल व कोशी जिस पार्टी गठबंधन के साथ खड़ी होती है, सरकार उसकी बनती है। कोलकाता जाने के दौरान किशनगंज रेलवे गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि कोशी व सीमांचल में भी कई मुद्दे है। इसके बारे में कोई नहीं सोचता है। हमें सीमांचल के विकास के लिए चाय बगान व अनानास की खेती विकसित करने के बारे में सोचना चाहिए। विशेष रूप से छोटे किसानों के बारे में भी सोचना चाहिए। हम विकास की राजनीति करते है। जब तक सांस रहेगी लोगों के भले के बारे में सोचते हुए उनकी मदद के लिए आगे रहेंगे। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति बिहार के मुद्दों पर हो। सीमांचल से ज्यादा पलायन होता है। मेडिकल सिस्टम की फैसेलिटी बेहतर होनी चाहिए है। कोई भी छोटी राजनीति न करें। विकास की राजनिति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंद पड़े कई फैक्टी चालू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में लाए एनडीए को नहीं हरा सकते है। प्रेसवार्ता में सांसद ने कोशी व सीमांचल के विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नासिक नादिर,मो रहमानी, इम्तियाज नसर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।