RPF Rescues 6 Children from Child Labor at Kishanganj Railway Station बाल मजदूरी के लिए जा रहे 6 बच्चों को आरपीएफ ने मुक्त कराया, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRPF Rescues 6 Children from Child Labor at Kishanganj Railway Station

बाल मजदूरी के लिए जा रहे 6 बच्चों को आरपीएफ ने मुक्त कराया

बाल मजदूरी के लिए जा 6 बच्चों को आरपीएफबाल मजदूरी के लिए जा 6 बच्चों को आरपीएफबाल मजदूरी के लिए जा 6 बच्चों को आरपीएफबाल मजदूरी के लिए जा 6 बच्चों को

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 9 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
बाल मजदूरी के लिए जा रहे 6 बच्चों को आरपीएफ ने मुक्त कराया

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन के सहयोग से कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर शाम को 6 बच्चों को मुक्त करवाया है। बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहरों में ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई ऑपरेशन एएचटीयू के तहत की गई। आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक एच.पी.एस. सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। शाम करीब 5:45 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर संदिग्ध हालत में घूम रहे इन बच्चों को देखा गया। पूछताछ में पता चला कि इनमें से कुछ बच्चे किशनगंज जिले के बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं। सभी बच्चों की उम्र 11 से 13 साल के बीच है। बताया जाता है कि उन्हें काम करने के लिए अलग-अलग राज्यों में ले जाया जा रहा था। आरपीएफ के द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं और सत्यापन के बाद इन बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन किशनगंज को सौंपा गया।बच्चों की सेहत ठीक बताई जा रही है।आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत चाइल्ड हेल्प लाइन के सहयोग से 6 बच्चों को मुक्त करवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।