डिप्टी सीएम कागज और शिलान्यास में ही दिखा रहे विकास : कांग्रेस
डिप्टी सीएम कागज और शिलान्यास में ही दिखा रहे विकास : कांग्रेस

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिस को खुली चुनौती दे लगातार अपराधिक घटना जिसमें चोरी-छिनतई व हत्या जैसे संगीत मामले शामिल हैं, पर सरकार व विशेष रूप से स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को घेरते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने जोरदार हमला किया है। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय विधायक सह उप मुख्यमंत्री कागजों और शिलान्यासों में ही जनता को विकास दिखाना चाहते है। जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं है। हद तो तब हो गई रेलवे के समकक्ष लखीसराय से किऊल नदी की तरफ पर पुल का शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री के जाने के बाद जिला प्रशासन शिलापट्ट को भी अपने साथ ले गई। दूर्गा बालिका उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य शिलान्यास में ही दबकर रह गई। स्थानीय विधायक के शासनकाल में ही किऊल नदी अपने अस्तित्व को खोने को मजबूर है। पचना रोड का संसार पोखर जहां शहर की सुप्रसिद्ध मंदिर बड़ी दुर्गा माता और छोटी दुर्गा माता के साथ शहर की सारी मूर्तियां दुर्गा पूजा में विसर्जन होती है। जो शर्म की बात है लेकिन सच तो यह है कि वह जिन्हें लुटेरा कहते थकते नहीं थे। आज उनके शागिर्द बने हुए हैं क्योंकि उनके लूट में अब उनको बराबर का हिस्सा मिलने लगा हैं। लखीसराय की भोली भाली जनता को पिछले कई वर्षों से ठगते आ रहे हैं। खुद तो दशकों से लखीसराय के मतदाता का वोट पाकर सरकार की सब सुख-सुविधा भोग रहे हैं। आम लोगों को सिर्फ भाषणों का भोजन परोस कर ठगने का काम कर रहे है। लखीसराय में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोग परेशान है और राजा मौज कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।