बुद्ध पूर्णिमा पर शृंगीऋषि धाम में उमड़ी भीड़
बुद्ध पूर्णिमा पर शृंगीऋषि धाम में उमड़ी भीड़

चानन, निज संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पहाड़ी गुफा स्थित शृंगीऋषि धाम में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटने लगा, जो शाम तक जारी रहा। मौसम तल्ख के बावजूद बड़ी संख्या में दूसरे जिले के श्रद्धालुओं भी पूजा-अर्चना के लिए आएं। श्रद्धा व आस्था के आगे सब कुछ कम हो गया। नक्सली मांद में स्थित मंदिर में बोल बम की जयकार से पूरा परिसर भक्ति में तल्लीन हो गया। पत्थरीले रास्ते होने के बाद भी लोग मंदिर पहुंचकर सुकून महसूस कर रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को आराम के लिए मंदिर के ईद-गिर्द व्यवस्था किया गया है।
सुरक्षा को लेकर बन्नु बगीचा बीएमपी कैंप एवं थाना द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। पार्किंग की व्यवस्था बेहतर रहने से लोग आराम से पूजा में व्यस्त दिखे। श्रृंगी ऋषि धाम की है अपनी पहचान : श्रृंगी ऋषि धाम अपनी प्राकृतिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है, बल्कि इससे जुड़ी ऐतिहासिक कहानियां भी लोगों को यहां आने के लिए मजबूर करती है। यहीं पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने यज्ञ किया था और भगवान राम सहित चारों पुत्र के अवतरित होने के बाद यहां मुंडन भी कराया था। श्रृंगी ऋषि की पहाड़ियां, झरने और कुंड आकर्षण का केन्द्र हैं। मंदिर पहुंचने पर वहां पहाड़ का ऊपरी हिस्सा आगे की ओर झुका है, जो भयावह के साथ ही वहां की खुबसूरती को और बढ़ाता है। यहां आए श्रद्धालु मंदिर को अपने ड्रोन कैमरा व मोबाइल में कैद करने में व्यस्त दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।