Diwali Shopping Frenzy Crowded Markets in Barhiya दीपावली को लेकर बाजारों में रहे चहल पहल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDiwali Shopping Frenzy Crowded Markets in Barhiya

दीपावली को लेकर बाजारों में रहे चहल पहल

दीपावली को लेकर बाजारों में रहे चहल पहल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 31 Oct 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on
दीपावली को लेकर बाजारों में रहे चहल पहल

बड़हिया,एक संवाददाता दीपोत्सव अर्थात दीपावली को लेकर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी बाजारों में काफी चहल पहल रही। धनतेरस के समापन बाद अगले दिन दीपावली के बाबत आवश्यक खरीदारी को लेकर बाजार में भारी भीड़ रही। पूजन सामग्री व मिठाई समेत मिट्टी के दीपक, पटाखे, गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमाएं आदि की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही। साथ ही छठ से संबंधित खरीदगी करने पहुंची महिलाओं की उपस्थिति कपड़े आदि के दुकानों पर रही। पर्व के उपयोग में आने वाले लोहे के चूल्हे तथा दीपावली के घरकुण्डे, धान के लावे, बताशे आदि की खरीदारी की जाती रही। मिट्टी के खेल खिलौने के साथ ही सजावट में प्रयुक्त विद्युत चलित बल्बों तथा फूल मालाओं के दुकानों पर भी भीड़ रही। मुख्य बाजार के किनारे स्थित मकानों दुकानों में भी साज सज्जा का काम किया जाता रहा। विदित हो कि दिवाली को लेकर इन दिनों बाजारों में काफी चहल पहल है। हर छोटे बड़े दुकानों की रौनक देखने योग्य है। इन सबों के बीच बड़हिया बाजार से होकर गुजर रहे एनएच 80 पर पूरे दिन ही रहरह कर जाम लगते रहे। जिससे वाहन सवार और बाजार स्थित दुकानदार को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।