Empowering Farmers Custom Hiring Center Transforms Lives in Bihar कस्टम हायरिंग सेंटर ने बदल दी ग्रामीण क्षेत्र की महिला कृषक की किस्मत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEmpowering Farmers Custom Hiring Center Transforms Lives in Bihar

कस्टम हायरिंग सेंटर ने बदल दी ग्रामीण क्षेत्र की महिला कृषक की किस्मत

कस्टम हायरिंग सेंटर ने बदल दी ग्रामीण क्षेत्र की महिला कृषक की किस्मत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
कस्टम हायरिंग सेंटर ने बदल दी ग्रामीण क्षेत्र की महिला कृषक की किस्मत

कजरा,एक संवाददाता। कस्टम हायरिंग सेंटर के जरिए जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत मदनपुर पंचायत के किसानों को सस्ते किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया। इससे खेती-किसानी काफी आसान हो गई है। यंत्र बैंक ने उर्मिला देवी की पहचान बदल दी है। आज उर्मिला देवी स्वरोजगार स्थापित कर लाखों कमा रही है। उर्मिला देवी लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत मदनपुर पंचायत के सहमालपुर गांव निवासी अनिल चौधरी की पत्नी हैं।प्रखंड कृषि सलाहकार अजय कुमार ने बताया कि 2024- 25 की योजना से पहले राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा निजी कस्टम हायरिंग योजना के तहत उन्हें 10 लाख रुपए का प्रोजेक्ट कस्टम हायरिंग सेंटर बनाने के लिए मिला।

इसमें ट्रैक्टर जुताई ,बुवाई,कटाई,एवं थ्रैशर जैसे उन्नत कृषि यंत्र मुहैया कराए गए। तकनीकी सहयोग भी प्रदान करते हुए 4 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। इस प्रोजेक्ट ने महिला उद्यमी उर्मिला देवी की किस्मत बदल दी। पहले सीजन में ही करीब सवा लाख रुपये का कारोबार किया। इनके द्वारा कृषकों को मुहैया कराया गया सेल्फ प्रोपल्ड रीपर अत्यंत कामयाब एवं कृषकों को सही समय पर कटाई का समाधान उपलब्ध करनेवाला साबित हुआ। आगे आने वाले वर्षों के लिए वह काफी उत्साहित है। निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र से आसपास के गांवों के 150 कृषकों को उन्नत कृषि यंत्र किराए पर देकर न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही है बल्कि वो इसके माध्यम से किसानों को फसलों का उत्पादन बढ़ाने में भी मदद कर रही है। यहां से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र मिल जाते हैं, जिससे उनकी खेती अच्छी होती है। वह अपने कारोबार में कई ग्रामीण युवकों को भी रोजगार मुहैया करा रही है। पूछने पर उर्मिला देवी बताती है कि उन्नत कृषि यंत्रों के कारोबार ने उसको आजीविका की सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्नत कृषि यंत्रों के कारोबार में अच्छा मुनाफा हो रहा है। बढ़ते कारोबार में हमने न सिर्फ रोजगार किया, बल्कि अन्य लोगों को भी काम मुहैया करवाया। वो इसके लिए कृषि विभाग के पदाधिकारी को धन्यवाद दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।