निजी अस्पताल से टीबी मरीज को इलाज के लिए भेजा जा रहा सदर
निजी अस्पताल से टीबी मरीज को इलाज के लिए भेजा जा रहा सदर
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर से जिले के विभिन्न क्षेत्र में संचालित निजी अस्पताल से टीबी मरीज को सदर अस्पताल में निःशुल्क इलाज के लिए भेजा जा रहा है। जो लोग अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटक जाते थे। निजी अस्पताल में इलाज के एवज में पैसे खर्च होने के कारण इलाज नहीं करा पाते थे। ऐसे लोगों को पोषण राशी भी नहीं मिल पाती थी। अब सभी लोग इस संक्रमित बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। उन्हें पोषण राशि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. श्रीनिवास शर्मा ने बताया की पूर्व में हम लोगों ने निजी अस्पताल के साथ बैठक कर इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया। जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा मिल रहा है। उन्होंने बताया की टीबी मुक्त भारत निर्माण को लेकर केंद्र से लेकर जिला स्तर का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग और संकल्पित है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए हर जरूरी पहल की जा रही है। जिले में निजी अस्पताल से टीबी के इलाज के लिए मार्च 2024 से मार्च 2025 तक 166 मरीज सदर अस्पताल पहुंचे। डॉ शर्मा ने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी बीमारी नहीं है। अक्सर हम इसके इलाज एवं पहचान में देरी कर जाते हैं। जिसके कारण कई बार जानलेवा भी बन जाती है। इसके लिए आशा को निर्देश दिया गया है कि वो अपने क्षेत्र में गृह-भ्रमण के लिए जाती हैं, तो टीबी के संदिग्ध मरीज को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजें। भूख न लगना, कम लगना तथा वजन अचानक कम हो जाना। बेचैनी एवं सुस्ती छाई रहना। सीने में दर्द का एहसास होना। थकावट रहना व रात में पसीना आना। हलका बुखार रहना। लगातार खांसी आते रहना एवं खांसी में बलगम उसमें खून आना। कभी-कभी जोर से अचानक खांसी में खून आ जाना। गर्दन की लिम्फ ग्रंथियों में सूजन आ जाना तथा वहीं फोड़ा होना। गहरी सांस लेने में सीने में दर्द होना, कमर की हड्डी पर सूजन, घुटने में दर्द, घुटने मोड़ने में परेशानी। आंखें ऊपर को चढ़ना या बेहोशी आना ट्यूबरकुलस मेनिन्जाइटिस के लक्षण हैं। पेट की टीबी में पेट दर्द, अतिसार या दस्त, पेट फूलना आदि होते हैं। टीबी न्यूमोनिया के लक्षण में तेज बुखार, खांसी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।