Grand Procession for Sun God Temple and Yagna in Ramapur India महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण निकली भव्य शोभा यात्रा, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGrand Procession for Sun God Temple and Yagna in Ramapur India

महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण निकली भव्य शोभा यात्रा

महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण निकली भव्य शोभा यात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 8 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण निकली भव्य शोभा यात्रा

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर पंचायत और गांव के एनएच 80 के किनारे के बड़ा तालाब के पास भगवान सूर्यदेव के नव निर्मित मंदिर एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा तथा महायज्ञ आयोजित करने को लेकर सोमवार को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण झंडे, बैनर आदि के साथ शहीद ललन द्वार से एनएच 80 रवाना हुए। कुछ लोग घोड़े तथा अन्य पैदल चल रहे थे।अधोध्या से पधारे पंडित विवेक पाठक वेदमूर्ति के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व हवन के साथ ध्वजारोहण किया गया एवं पृथ्वी पूजा की गई। प्रो. महिपाल की अगुवाई में यह शोभा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम किया गया। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविश थे। रवि शंकर प्रसाद सिंह अशोक और महायज्ञ तथा कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया रामानुज शर्मा,उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव अरूण कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, श्री गोविंद बाबा मंदिर के पुजारी वाल्मीकि सिंह चटिया, मुरारी शांडिल्य, सरपंच फूल झा, रामविलास सिंह, चंदनपुरा पैक्स अध्यक्ष सुधीर सिंह आदि थे। इस कार्यक्रम में मानो, चंदनपुरा, रामपुर, तिलकपुर, सिंगारपुर, सहूर आदि गांवों के लोग शामिल थे। ग्रामीणों के अनुसार आगामी 28 अप्रैल से भगवान सूर्यदेव का महायज्ञ शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।