Ice Cream Vendor Attacked Over Refusal to Give Free Ice Cream in Bihar फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर विक्रेता को बुरी तरह पीटा, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsIce Cream Vendor Attacked Over Refusal to Give Free Ice Cream in Bihar

फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर विक्रेता को बुरी तरह पीटा

फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर विक्रेता को बुरी तरह पीटा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर विक्रेता को बुरी तरह पीटा

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमहरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में बुधवार को फ्री में आइसक्रीम देने से मना करने पर सामाजिक तत्व ने आइसक्रीम बिक्रेता को बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के मुकना वार्ड संख्या 29 निवासी किशुन प्रसाद वर्मा के लगभग 52 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार वर्मा के रूप में हुई है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि पीड़ित के सिर में गंभीर चोट है। जिसकी आकलन के लिए सिटी स्कैनिंग कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि चार्जेबल डीफ्रीजर युक्त रिक्शा से आइसक्रीम बेचने के लिए किशनपुर गांव गया था। कुछ युवक उनसे फ्री में आइसक्रीम की मांग करने लगे। उन्होंने जब फ्री में आइसक्रीम देने से मना किया तो उन लोगों ने जबरदस्ती आइसक्रीम छीन लिया। विरोध करने पर गंभीर रूप से मारपीट किया। पीड़ित के परिजन ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद हमलोग जब पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुके थे। उन्होंने आइसक्रीम के रिक्शा को वहीं गांव में छोड़ गंभीर रूप से घायल पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। पीड़ित ने बताया कि किसी भी आरोपी को पहचानते नहीं हैं। हालांकि सामने आने पर उनकी शिनाख्त कर सकते हैं। इलाज के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने का बात कहा। दिन दहाड़े मारपीट व आइसक्रीम छिनने की घटना आसपास के गांव में आग की तरफ फैल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।