आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया
लखीसराय के हलसी प्रखंड में बच्चों के विकास के लिए 'पोषण भी-पढ़ाई भी' कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले के हलसी प्रखंड में बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण पहल अंबेडकर भवन स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर में की जा रही है।इस संबंध में कुमारी मुक्ता ने बताया कि प्रखंड की कुल 138 आंगनवाड़ी सेविकाओं को दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 13 से 16 तारीख तक चला, जिसमें 78 कार्यकर्ता शामिल थीं। वहीं, द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार, 23 मई से शुरू हुआ है और 25 मई तक चलेगा, जिसमें 60 कार्यकर्ताएँ भाग ले रही हैं।प्रशिक्षण
का मुख्य उद्देश्य शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करना है। मास्टर ट्रेनर कन्हैया कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि सेविकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को कैसे पढ़ाना है सिखाया जा रहा है, ताकि बच्चे रुचि के साथ सीख सकें।प्रशिक्षण में नवचेतना और आधारशिला कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है, जो देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के लिए सरकार की पहल हैं। सेविकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर लागू करें। प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिकाओं जैसे रीना कुमारी, शर्मिला कुमारी, ममता कुमारी, अंजलि कुमारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं क्रांति कुमारी, दया कुमारी, रामा कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, नूतन कुमारी, उर्मिला कुमारी, मालती कुमारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। यह प्रशिक्षण हलसी के बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव रखने में सहायक सिद्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।