नाबालिग प्रेमी के संग हुई फरार
नाबालिग प्रेमी के संग हुई फरार

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व लापता नाबालिग के अपने प्रेमी के साथ फरार होने की सूचना प्राप्त हुई है। नाबालिग के परिजनों ने पता लगने पर अमहरा थाना के रामनगर गांव जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की। मगर वहां के परिजनों ने नाबालिग के तीन दिन पूर्व प्रेमी के साथ भागे जाने की बात की। इस आशय की सूचना परिजनों ने स्थानीय थाना में भी दी है और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। विदित हो कि नाबालिग की माता ने पुत्री के लापता होने पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एक पड़ोसी युवक पर आपसी दुश्मनी के कारण लापता करने के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वह अपने सहेली के यहां जाया करती थी। स्थानीय पुलिस ने उसली से भी पूछताछ किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।