Police Cleanliness Drive in Lakhisarai Enhancing Community Responsibility पुलिसकर्मियों द्वारा श्रम-दान से पुलिस केंद्र में सफाई अभियान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Cleanliness Drive in Lakhisarai Enhancing Community Responsibility

पुलिसकर्मियों द्वारा श्रम-दान से पुलिस केंद्र में सफाई अभियान

पुलिसकर्मियों द्वारा श्रम-दान से पुलिस केंद्र में सफाई अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 5 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मियों द्वारा श्रम-दान से पुलिस केंद्र में सफाई अभियान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर रविवार को पुलिस केंद्र में श्रम-दान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में पुलिस लाइन में रह रहे सभी पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपने हाथों से परिसर की सफाई किया। सप्ताहिक अवकाश के दिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों से इतर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पुलिस लाइन परिसर, बैरक, कार्यालय भवन तथा आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की। अभियान के दौरान कूड़ा-कचरा हटाया गया, झाड़ियां काटी गईं और जल जमाव वाले स्थानों की भी समुचित सफाई की गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साफ-सफाई से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिसर एक सकारात्मक माहौल तैयार करता है, जो कार्यकुशलता को भी बढ़ाता है।एसपी ने पुलिसकर्मियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता जताई और बताया कि यह अभियान न केवल पुलिस केंद्र तक सीमित रहेगा, बल्कि समय-समय पर जिले के अन्य थानों और चौकियों में भी इसी प्रकार के श्रम-दान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पहल से पुलिस विभाग के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समाज में भी स्वच्छता का संदेश जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।