मंदिर के दानपात्र को तोड़कर चढ़ावे की चोरी
मंदिर के दानपात्र को तोड़कर चढ़ावे की चोरी

बड़हिया, ए.सं.। नगर के बायपास मोड़ के पास भारतीय स्टेट बैंक के सामने अवस्थित बजरंगबली के मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपेटी को तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना बुधवार के रात की बताई जा रही है। इसकी जानकारी तब हुई जब दानपेटी का ताला टूटा पाया गया। आशंकित मन के साथ जब दानपेटी को खोला गया। तो वह खाली था। लोग आस्था के केंद्र और भगवान के दरबार मे भी चढ़ावे की चोरी की निन्दा कर रहे हैं। इस संबंध में मंदिर के व्यवस्थापक ललन जगनानी ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामले में शामिल अज्ञात चोर को चिह्नित करने तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही दोषी को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।