Tragic Accident at Barahiya Railway Station Claims Life of 64-Year-Old Woman रेलवे प्लेटफार्म पर दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTragic Accident at Barahiya Railway Station Claims Life of 64-Year-Old Woman

रेलवे प्लेटफार्म पर दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक महिला, मुन्ना देवी, की हादसे में मौत हो गई। वह गंगा स्नान के लिए घर से निकली थीं और प्लेटफार्म पर गिर गईं। गंभीर चोट लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे प्लेटफार्म पर दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत

बड़हिया, एक संवाददाता। किऊल मोकामा रेल खंड पर स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार को हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जिनकी पहचान नगर के ही वार्ड संख्या 7 टोला इंद्र निवासी आजाद प्रसाद सिंह की 64 वर्षीय पत्नी मुन्ना देवी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार प्रतिदिन के अनुरूप सिमरिया गंगा स्नान के लिए घर से निकली महिला रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जहां 63203 अप कियुल मोकामा मेमो में सवार होने के दौरान अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट आई। रेल पुलिस ने उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। हालांकि मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों का प्लेटफार्म पर आना हुआ। जिनके रो रो कर बुरे हाल थे। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि महिला के पास रहे थैला से साड़ी-कपड़े, पूजा पाठ के सामान तथा हाथीदह के वैध टिकट प्राप्त किए गए हैं।

शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया है। ज्ञात हो कि हादसे की हुई शिकार महिला पूर्ण रूपेण धर्म परायण और आस्थावान थी। जो सालों भर गंगा स्नान और देवी पूजन के साथ ही अपने दिन की शुरुआत करती थी। घटना की सूचना आम होने के बाद नगर वासियों में शोक का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।