कार सवार ने युवक को किया अगवा
लखीसराय के चितरंजन रोड पर बुधवार को बाइक सवार युवक को कार सवार द्वारा मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया गया। पीड़ित अंशु कुमार, जो संतर मुहल्ला का निवासी है, के मोबाइल का स्विच ऑफ होना और सीसीटीवी...

लखीसराय, हि. प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड पीबी स्कूल के निकट से बुधवार की देर शाम बाइक सवार युवक को कार सवार युवक के द्वारा मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर जबरन साथ ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक संतर मुहल्ला निवासी विनोद मंडल का 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। घटनास्थल पास रहे एक सीसीटीवी फुटेज से बाइकर्स के घटनास्थल के पास रुककर मोबाइल से बात करने का वीडियो दिख रहा है। इसी दौरान थाना चौक की ओर से एक फोर व्हीलर वाहन अति है उससे तीन से चार की संख्या में रहे अपराधी उतरकर युवक के साथ मारपीट करते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर गाड़ी को पुनः थाना चौक की ओर ले जाते वीडियो में दिख रहा है। घटना के बाद से पीड़ित का मोबाइल स्विच ऑफ करा दिया गया है। डीआईयू की टीम ने प्रथम जांच में पीड़ित के मोबाइल का लोकेशन टाउन थाना से बाहर होने का पुष्टि भी किया है। वहीं पुकिस तकनीकी अनुसन्धान के घटना के कारणों की जानकारी को लेकर जांच कर रही है। अपराधियो द्वारा उठाये गए युवक की पढ़ाई करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।