सड़कों पर दौड़ रही मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक
Bulandsehar News - बुलंदशहर में पुलिस की अनदेखी से मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलें सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं। जबकि यातायात पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है, कोई खास असर नहीं दिख रहा।...

बुलंदशहर। जिला मुख्यालय पर पुलिस की अनदेखी से सड़कों पर मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिल दौड़ रही हैं। कहने को, यातायात पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिल की धरपकड़ को अभियान चला रखा है, किंतु इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। कई लोगों ने ट्विटर पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की है। गौरतलब है कि जिलेभर में यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिल का चालान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक करीब 30 बुलेट मोटरसाइकिल का चालान भी किया जा चुका है। इसके बावजूद नगर में रेलवे रोड, नुमाइश रोड, राजेबाबू रोड आदि सड़कों पर मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिल दौड़ रही हैं। बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं, और फिर मोडिफाइड साइलेंसर की मदद से तेज पटाखे और गोली जैसी आवाज निकालकर लोगों को दहशत में डाल देते हैं।
नगर निवासी कई लोगों ने ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीएम और एसएसपी से ऐसे बुलेट मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसएसपी का कहना है कि ऐसे बुलेट मोटरसाइकिल सवारों की धड़पकड़ को यातायात पुलिस और थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।