डीआईजी ने प्रदर्शनी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में टाउन इंटर कॉलेज के सामने लगे राष्ट्रीय विकास प्रदर्शनी मेले का डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गईं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए।...

मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे में स्थित टाउन इंटर कॉलेज के सामने लगे राष्ट्रीय विकास प्रदर्शनी मेले का मंगलवार रात डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। विगत दिनों प्रदर्शनी में संचालित ट्रेन से गिरकर कई लोग घायल हो गए थे, इसे संज्ञान में लेकर निरीक्षण के दौरान मेले में काफी कमियां पाई गईं, जिसको दूर करने के लिए मेला व्यवस्थापक को कड़े निर्देश दिए। प्रदर्शनी में लाइट बढ़ाने और लगे हुए झूले, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बराबर जांच-पड़ताल एवं टेक्निकल जांच करते रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रदर्शनी में अगर कोई अराजकतत्व दिखाई दे या लड़ाई-झगड़े की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस प्रदर्शनी मेले में कुछ दिन पूर्व लगी ट्रेन अचानक तकनीकी खराबी के कारण पलट गई थी, जिसमें सवार लोग घायल हो गए थे। इसमें से अब भी कुछ लोगों का इलाज कई प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। प्रदर्शनी में अचानक डीआईजी के आने से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर कोतवाल रविंद्रनाथ राय, क्राइम इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, लाल साहब गौतम, माधुरी सागर आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।