डीसी ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा-2025 के तहत, डीसी मेघा भारद्वाज ने जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान पोषण पखवाड़ा के उद्देश्यों जैसे बच्चों के स्वास्थ्य, कुपोषण प्रबंधन और स्वस्थ...

कोडरमा, संवाददाता । आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा- 2025 के तहत बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने समाहरणालय परिसर से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पोषण पखवाड़ा संबंधी शपथ भी लिया गया। डीसी ने डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की से पोषण पखवाड़ा के तहत किए जा रहे कार्यों और जागरूकता रथ के रोस्टर के संबंध में जानकारी ली। जागरूकता रथ द्वारा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण समेत अन्य को पोषण पखवाड़ा के उद्देश्यों जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे हजार दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार- प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा आदि शामिल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर डीडीसी ऋतुराज,एसी पूनम कुजुर, डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की, डीसीओ रूमा झा समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।