दस लीटर शराब के साथ एक धराया
ग्वालपाड़ा में अरार पुलिस ने एक कारोबारी रामप्रवेश कुमार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। आरोपी की बाइक से शराब की बड़ी मात्रा बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि शराब के कारोबार पर पैनी निगाह रखी जा रही...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 3 May 2025 05:42 AM

ग्वालपाड़ा। अरार पुलिस को दस लीटर महुआ शराब के साथ एक करोबारी को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। आरोपी रामप्रवेश कुमार सहरसा जिले के मानिकपुर वार्ड 3 का रहने वाला है। मौके से आरोपी की बाइक जब्त किया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान एनएच 106 डेफरा नहर के समीप बाइक पर सवार एक व्यक्ति पर नजर पड़ी। बाइक की सीट पर एक बोरा बंधा हुआ था। बाइक की सीट पर बंधे बोरे की तलाशी लेने पर उसके अंदर से पॉलीथिन की थैलियों में बंद करीब दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब के कारोबार पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।