Bamcef Workers Conference Highlights Importance of Ambedkar s Ideals for Social Development बाबा साहेब के मार्गों पर चलने की आवश्यकता, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBamcef Workers Conference Highlights Importance of Ambedkar s Ideals for Social Development

बाबा साहेब के मार्गों पर चलने की आवश्यकता

बाबा विशु राउत महाविद्यालय में जिला बामसेफ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने और समाज में व्याप्त ऊंच-नीच की खाई को पाटने की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 10 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब के मार्गों पर चलने की आवश्यकता

चौसा, निज संवाददाता। बाबा विशु राउत महाविद्यालय में रविवार को जिला बामसेफ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण सह संबोधन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बाब साहेब के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता जतायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि बाताए मार्गों पर चल कर ही समाज और देश का विकास संभव हो पाएगा।

जिला बामसेफ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण सह संबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलने से ही समाज का विकास संभव है। वर्तमान समय में राज्य में शराब बन्दी के कारण स्मेक जैसे नशा का प्रचलन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्गों पर चलें। इसके लिए शिक्षित बनना आवश्यक है। जन्म से कोई व्यक्ति ऊँचा और नीच नहीं होता है। प्रशिक्षक लीलाधर पासवान ने कहा कि समाज में व्याप्त ऊंच- नीच की खाई को पाटकर व्यवस्था परिवर्तन करना ही बामसेफ का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कुछ सामंतवादी विचारधारा के लोगों द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बाम सेफ ही एक ऐसा संगठन है जो दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के मूल अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए अभी समाज में बहुत प्रयास करने होंगे।

कार्यक्रम का संचालन सुबोध सौरभ ने किया। मौके पर समाजसेवी उत्तम पासवान, मृत्युंजय कुमार भगत, जयप्रकाश यादव, गंगा बौद्ध, राहुल कुमार यादव, कृष्णा पासवान, अक्षय पासवान, गौरव कुमार, यूथ अध्यक्ष लालू पासवान, कौशल्या देवी, परमानंद मंडल आदि मौजूद रहे।

फोटो:::::::::चौसा के बाबा विशु राउत महाविद्यालय में रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।