घैलाढ़ में जूनियर डीपीएस का उद्घाटन
मधेपुरा के घैलाढ़ में जूनियर डीपीएस स्कूल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में आदर्श महाविद्यालय के सचिव और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। ई. प्रणव प्रकाश ने आधुनिक तकनीकों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा...

घैलाढ़ में जूनियर डीपीएस का उद्घाटन मधेपुरा।
प्रखंड में जूनियर डीपीएस स्कूल का उद्घाटन आदर्श महाविद्यालय के सचिव ई.प्रणव प्रकाश, आदर्श महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, माधव हॉस्पिटल सहरसा की डॉ. स्नेहा, डिग्री कॉलेज सुपौल के प्रो. धीरेंद्र प्रसाद यादव, जूनियर डीपीएस के डायरेक्टर गीतांजलि भारती, संचालक ई .रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर ई. प्रणव प्रकाश ने कहा कि जूनियर डीपीएस आधुनिक तकनीकों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने स्कूल के निदेशक द्वारा की गयी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा और सीखने का माहौल प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जूनियर डीपीएस के निदेशक गीतांजलि भारती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
फोटो। घैलाढ में जूनियर डीपीएस का उद्घाटन करते अतिथि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।