National Child Labor Eradication Day Awareness Rally in Madhepura बाल श्रम सभ्य समाज के लिए अभिशाप, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsNational Child Labor Eradication Day Awareness Rally in Madhepura

बाल श्रम सभ्य समाज के लिए अभिशाप

मधेपुरा में राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शिक्षकों और छात्रों ने बाल श्रम के खिलाफ नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 1 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
बाल श्रम सभ्य समाज के लिए अभिशाप

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने कलेक्ट्रेट परिसर से जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में श्रम अधीक्षक रमण कुमार सिंह और प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की मौजूदगी में विभिन्न विद्यालयों एवं आईटीआई के छात्र-छात्राओं व शिक्षक शामिल रहे। रैली में बाल श्रम से संबंधित नारा लगाते हुए सभी दुकान व प्रतिष्ठानों के मालिक को बाल श्रम नियोजन नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। रैली नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए श्रम अधीक्षक कार्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ। मौके पर डीडीसी श्री आनंद ने कहा कि बाल श्रम सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है।

सभी बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे देश का भविष्य सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि जिन माता-पिता के द्वारा अपने बच्चों से बाल श्रम करवाया जाता है उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।