Pacharasi Fair in Bihar Sees Over 250 000 Devotees for Milk Abhishek बाबा की समाधि पर ढाई लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाया दूध, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPacharasi Fair in Bihar Sees Over 250 000 Devotees for Milk Abhishek

बाबा की समाधि पर ढाई लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाया दूध

बिहार के पचरासी मेले के दूसरे दिन, ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विशु राउत की समाधि पर दुग्धाभिषेक किया। विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दूध चढ़ाया। मेले में सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 16 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
बाबा की समाधि पर ढाई लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाया दूध

चौसा, निज संवाददाता। बिहार का प्रसिद्ध पचरासी मेला के दूसरे दिन ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किया। मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते ही बाबा विशु राउत मंदिर का गर्भगृह खोल दिया गया। मेला के दूसरे दिन नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे करीब ढाई लाख से भी अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पर दूध चढ़ाएं। बाबा विशु राउत के समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किये जाने के बाद से ही मंदिर परिसर में दूध की धारा बहने लगी। बताया गया कि पशुपालक के देवता बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी स्थान में प्रत्येक साल चार दिवसीय राजकीय मेला का आयोजन किया जाता है।मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है। मेला में आये श्रद्धालुओ के लिए पेयजल, पंडाल, रोशनी, स्नानागार, शौचालय सहित अन्य सारी सुविधा उपलब्ध है। मेला में पशुओं से जुड़े सामान की दुकानों पर खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गयी। मेला में ड्रेगन ट्रेन, मौत का कुआ, जादूगर, ब्रेकिंग डांस, टावर झूला सहित खेल तमाशे से जुड़ी दुकानें आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मेला में चार दिनों तक विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा पुलिस के जवान और चौकीदारों को भी तैनात की किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान जाम से निजात पाने के लिए खोपड़िया मोड़, चिरौरी मोड़ और कदवा मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है।

भक्ति संगीत में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

चौसा। पचरासी राजकीय मेला में कोलकाता के कलाकारों ने जलवा बिखेरा। मेले में भागलपुर के एस कुमार म्यूजिक जागरण ग्रुप के कलाकारो की भक्ति संगीत और झांकी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का आगाज गायिका अर्पना गोस्वामी ने गणेश वंदना से की । जेएस राज के द्वारा प्रस्तुत भजन ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कोलकाता के चर्चित गायक एस कुमार द्वारा प्रस्तुत मैया जागरण ने लोगों को बांधे रखा। गायिका नेहा चंचल की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन एसकुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिव पार्वती, राम सीता, हनुमान, राधाकृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओ की झांकी प्रस्तुत की गयी। मौके पर एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, शशिकांत यादव, चरवाहा कल्याण संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, सचिव कैलाश यादव, उपेंद्र यादव, प्रमोद मार्शल, बेचन यादव, अमरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, सुमन यादव, मिथिलेश यादव, प्रमोद यादव, जयकांत पंडित, वकील शर्मा, बीरेंद्र बीरु, वकील यादव, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।

-

कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

चौसा। पचरासी में आयोजित चार दिवसीय राजकीय मेला के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न जिलों से पहुंचे पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दांव-पेंच दिखाया। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, बांका, सबौर सहित कई जिलों से पहुंचे पहलवानों ने अपना दांव-पेंच आजमाया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया। मेला के दूसरे दिन लौआलगान और चिरौरी सहित विभिन्न सड़क मार्गो पर आवाजाही करने वाले श्रद्धालु भारी वाहनों के जाम में फंसे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।