राजनीतिक फायदे के लिए दौरा करते हैं पीएम
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम केवल चुनावी वर्ष में बिहार आते हैं, लेकिन कोई घोषणा नहीं करते। बिहार की फैक्ट्रियाँ बंद हैं और विशेष...

कुमारखंड,निज संवाददाता । सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सर्फि चुनावी वर्ष में बिहार का दौरा बार बार करते हैं। लेकिन बिहार को कुछ भी देने की घोषणा नहीं करते हैं। सांसद अपने खुर्दा आवास पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्फि राजनीतिक फायदा के लिए बिहार का दौरा करते हैं। सांसद ने कहा कि 12 वर्ष से बीजेपी की सरकार है और आज बिहार में 64 प्रतिशत फैक्ट्री बंद है। 90 प्रतिशत पुरानी फैक्ट्री भी बंद हो गयी है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करने वाले बीजेपी की सरकार ने एक भी फैक्ट्री को विशेष पैकेज नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार पटना वश्विवद्यिालय को केंद्रीय वश्विवद्यिालय बनाने की मांग करते हैं, लेकिन आज तक यह मांग पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मधुबनी आ रहे हैं और उनलोगों की मांग है कि फरक्का व भीम नगर बराज तथा हाइडैम नर्मिाण की दिशा में घोषणा हो। ऐसा होने से कोसी, सीमांचल, दरभंगा व मधुबनी में आने वाली प्रलयंकारी बाढ़ से निजात मिलेगी। बिहार को बिजली उत्पादन में आत्मनर्भिर बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पीएम के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरा में मिथिला, कोसी व सीमांचल को विशेष पैकेज देने, इस इलाके के लिए एक स्वायत्त क्षेत्र विकास परिषद बनाने, दरभंगा राज द्वारा बनाए गए पेपर मिल व दरभंगा के बंद पड़े चीनी मिल चालू करने की घोषणा करें। सांसद ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग को सुरक्षा देने और सहरसा में एम्स का नर्मिाण करने तथा सहरसा में डीआरएम कार्यालय खोलने की घोषणा भी पीएम करे। मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुमार, मुकेश यादव, जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, रामकुमार यादव, अनिल अनल, नवीन कुमार पट्टिू, मनोज यादव, वीडियो यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।