Social Security Camp Organized at Block Office in Alamnagar प्रखण्ड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पर शिविर का आयोजन, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSocial Security Camp Organized at Block Office in Alamnagar

प्रखण्ड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पर शिविर का आयोजन

आलमनगर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा पर शिविर का आयोजन 19 से 28 मार्च तक किया जाएगा। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि यह शिविर पेंशनधारियों की समस्याओं का समाधान, नए लाभुकों से आवेदन और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 19 March 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
प्रखण्ड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पर शिविर का आयोजन

प्रखण्ड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पर शिविर का आयोजन आलमनगर एक संवाददाता

प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आज बुधवार से सामाजिक सुरक्षा पर विभिन्न समस्या को लेकर शिविर का आयोजन होगी। शिविर का आयोजन आगामी 28 मार्च तक चलेगी। बीडीओ अजय कुमार ने प्रखंड कार्यालय द्वारा मंगलवार को पत्र जारी कर बताया है कि सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा द्वारा सोमवार को जारी पत्र के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के नये पात्र लाभुकों से आवेदन की प्राप्ति, पेंशनधारियों के शिकायत का निवारण (खाता बन्द होने, पेंशन लंबित होने, नाम में भिन्नता), आधार सिडिंग, पेंशनधारियों के मोबाईल संख्या अपटेड, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के पेंशनधारियों का बीपीएल प्राप्त करना, मृत पेंशनधारियों की मृत्यु संबंधी सूचना प्राप्त कर पेंशन बंद करवाना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत पात्रता रखने वाले लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि प्राप्त निदेश के आलोक में प्रखंड कार्यालय आलमनगर परिसर स्थित सभागार में 19 मार्च से 28 मार्च तक शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। शिविर के सफल संचालन के लिए कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर पंचायत सचिव, विकास मित्र, सेविका, सहायिका और जीविका सीएम को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ हीं प्रचार प्रसार करते हुए लाभार्थी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।