जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आज, तैयारी पूरी
मधेपुरा में टीपी कॉलेज में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को होगा। इसमें मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रतियोगिता में...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को टीपी कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई ही। इसमें मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल तीनों जिलों के कुल 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।प्रधानाचार्य ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिए माय भारत पोर्टल पर कुल 296 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। इनमें से चुने हुए 150 प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि गुरुवार को दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रथम सत्र में सुबह 9 से 11 बजे तक एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने बताया कि द्वितीय सत्र 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगा। इसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
डॉ. शेखर ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बीएस झा,
जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा आदि की उपस्थिति रहेगी। बैठक में नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां, एनएसएस समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, प्रो. शशिकांत कुमार, डॉ. संजय कुमार, शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कई प्रतिभागियों ने कार्यक्रम से विभिन्न पहलुओं से संबंधित प्रश्न पूछे। इन प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया गया। बैठक का तकनिकी पक्ष शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान तथा एजुकेटर सरदार रंजीत सिंह ने संभाला।
इस अवसर पर साक्षी सिंह, सुरज कुमार, निशा कुमारी, नरेंद्र कुमार, ज्योतिष यदुवंशी, गुरप्रीत कौर, मेघा कुमारी, श्रेष्ठ दयाल स्वर्णकार, हेमंत कुमार पाठक, चेतन राज, मिथुन कुमार, बाबूल कुमार, मनीष कुमार निषाद सहित अन्य मौजूद थे।
296 युवाओं ने कराया है पंजीयन: टीपी कॉलेज में आयोजित होने वाले युवा संसद प्रतियोगिता के लिए
कुल 296 प्रतिभागी पंजीकृत हुए हैं। इनमें 172 युवा एवं 124 युवतियां हैं। मधेपुरा जिला के 124, सहरसा के 100 तथा सुपौल के 62 प्रतिभागी हैं। सबसे अधिक प्रतिभागी मधेपुरा से पंजीकृत हुए हुए।
एक सौ अंकों का होगा मूल्यांकन: युवा संसद में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन एक सौ अंक का होगा। डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रतिभागियों को भाषण के लिए तीन मिनट का समय दिया जाएगा।
इस निर्धारित अवधि में प्रतिभागियों का मूल्यांकन 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमें सामग्री प्रासंगिकता में 20, स्पष्टता एवं संरचना में 15, मौखिक संचार एवं बॉडी लैंग्वेज में 25, नवाचार एवं रचनात्मकता में 20, भाषा एवं प्रवाह में 10 तथा समय का पालन में 10 अंक निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।