Akshaya Tritiya Auspicious Day for Buying Gold and Performing Rituals अक्षय तृतीया पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAkshaya Tritiya Auspicious Day for Buying Gold and Performing Rituals

अक्षय तृतीया पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग

मधुबनी में अक्षय तृतीया इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई मंगलकारी योग के साथ आ रहा है। 30 अप्रैल को होने वाली इस तिथि पर सोने की खरीदारी, दान और जप का विशेष महत्व है। इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग

मधुबनी। अक्षय तृतीया पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहा है। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। उस दिन सोना की खरीदारी, दान और जप का विशेष महत्व है। ज्योतिष के अनुसार उस दिन सभी शुभ कार्य बगैर मुहूर्त देखे किए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर शुभ कार्य करने पर ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। मधुबनी के प्रसिद्ध ज्योतिष राजेश नायक कहते हैं कि इसका कारण है कि पूरे वर्ष में कोई भी तिथि क्षय हो सकती है लेकिन यह तिथि अर्थात वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया कभी भी क्षय नहीं होती।इसी कारण इस दिन किए गए हवन, दान, जप या साधना का फल अक्षय (संपूर्ण) होता है। मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किए जाने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ तिथि ऐसी भी हैं जिस दिन सभी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं। ऐसी ही एक शुभ तिथि है वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया। इसे अक्षय तृतीया कहते हैं। अक्षय का अर्थ है, कभी न क्षय (समाप्त) होने वाला। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन की जाने वाली साधनाओं, हवन, जप, दान आदि का प्रतिफल कई गुणा बढ़कर मनुष्य को प्राप्त होता है। धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया को सौभाग्य दिवस के रूप में वर्णित किया गया है। यही कारण है अक्षय तृतीया को सौभाग्य दिवस भी कहते हैं। अक्षय तृतीया को लेकर ज्वेलरी दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन के गहनों की बुकिंग अभी से लोग करा रहे हैं। तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल शाम 5:31 बजे से होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।