Appointment of Presiding Officers in Madhubani Courts to Expedite Land Dispute Hearings मधुबनी व झंझारपुर मुंसिफ कोर्ट में जज की नियुक्ति, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAppointment of Presiding Officers in Madhubani Courts to Expedite Land Dispute Hearings

मधुबनी व झंझारपुर मुंसिफ कोर्ट में जज की नियुक्ति

मधुबनी में जिला कोर्ट और झंझारपुर के मुंसिफ न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रतीक रंजन चौरसिया और सुमित कुमार को मुंसिफ कोर्ट में नियुक्त किया गया है। इससे जमीन से संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 22 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
मधुबनी व झंझारपुर मुंसिफ कोर्ट में जज की नियुक्ति

मधुबनी,विधि संवाददाता। जिला कोर्ट व झंझारपुर में रिक्त पड़े मुंसिफ न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन चौरसिया जिला कोर्ट के मुंसिफ न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी बनाए गये हैं। जबकि मुजफ्फरपुर कोर्ट में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारी सुमित कुमार झंझारपुर मुंसिफ कोर्ट में पीठासीन पदाधिकारी बनाए गए हैं। कोर्ट मैनेजर सरफराज आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा मुंसिफ कोर्ट में पीठासीन पदाधिकारी को नियुक्त किए जाने से जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि झंझारपुर कोर्ट में रिक्त पड़े एसडीजेएम न्यायालय में भी पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। छपरा कोर्ट में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारी आनंद राज झंझारपुर अनुमंडल न्यायालय के नये एसडीजेएम होंगे। मुंसिफ एवं एसडीजेएम कोर्ट में पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति से झंझारपुर के अधिवक्ताओं में हर्ष है। अधिवक्ता रामनाथ साह ने बताया कि दोनों न्यायालय में निलंबित पड़े मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।