नामांकन के अंतिम दिन दस प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
बेनीपट्टी में चार पैक्सों के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम दिन केवल एक अध्यक्ष और 9 सदस्यों के लिए नामांकन किया गया। कटैया पंचायत से झूना देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। बेतौना पंचायत में भी...
बेनीपट्टी। चार पैक्सों में होनेवाली चुनाव के लिए नामांकन के अतिम दिन एक अध्यक्ष एवं 9 सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया। कटैया पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए झूना देवी एवं सदस्य पद के लिए 8 तथा बेतौना पंचायत में सदस्य पद के एक अभ्यर्थियों ने नामांकन किया । बेनीपट्टी से अध्यक्ष पद पर मात्र एक योगीनाथ मिश्र एवं बेहटा से अध्यक्ष पद पर मात्र एक अशोक कुमार झा के नामांकन होने से यहां चुनाव की संभावनाएं समाप्त हो गई है। बेतौना से अध्यक्ष पद पर प्रभात कुमार कर्ण, गुलाब मंडल एवं रिंकू देवी तथा कटैया से अध्यक्ष पद के लिए नरेश झा एवं झूना देवी के नामांकन से चुनाव होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।