Construction of First Railway Over Bridge Begins in Madhubani under Bharat Mala Scheme जयनगर रेलखंड पर आरओबी बनना शुरू, अगले वर्ष होगा तैयार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsConstruction of First Railway Over Bridge Begins in Madhubani under Bharat Mala Scheme

जयनगर रेलखंड पर आरओबी बनना शुरू, अगले वर्ष होगा तैयार

मधुबनी में जयनगर रेलखंड पर भारत माला योजना के तहत पहले रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। महिषी सहरसा से सीतामढ़ी पुनौरा तक बनने वाली सड़क में मंगरपट्टी और पिलखवाड़ के बीच ओवर ब्रिज का निर्माण हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
जयनगर रेलखंड पर आरओबी बनना शुरू, अगले वर्ष होगा तैयार

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जयनगर रेलखंड पर पहला रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। केन्द्र सरकार की भारत माला योजना के तहत फोर लेन सड़क निर्माण के क्रम में ये रेल ओवर ब्रिज बन रहा है। महिषी सहरसा से सीतामढ़ी पुनौरा तक बन रहे भारत माला रोड में राजनगर प्रखंड के मंगरपट्टी और पिलखवाड़ गांव के बीच रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ है। इसके तहत रांटी से राजनगर जानेवाली मुख्य सड़क में मंगरपट्टी और पिलखवाड़ के समीप महराजी पोखर के नजदीक मुख्य सड़क में डायवर्सन बनाया गया है। ताकि ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सड़क यातायात बाधित नहीं हो।

संवेदक राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्रा.लि.द्वारा रोड क्लोज से संबंधित बोर्ड लगाया गया है। बगल में डायवर्सन का निर्माण किया गया है। संभावना है कि अगले साल रेल ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यातायात में लोगों को सुविधा होगी। मधुबनी जिले में बनना है 88 किमी. सड़क: भारत माला योजना के तहत मधुबनी जिले में करीब 88 किमी. सड़क का निर्माण किया जाएगा। ये सड़क उमगांव से बासोपट्टी करीब 6.35 किमी., बासोपट्टी से बेनीपट्टी 17.01 किमी., पोखरौनी से मधुबनी 9.20 किमी., मधुबनी से रामपट्टी 7 किमी., रामपट्टी से मेंहथ 13 किमी., समिया से अवाम 5 किमी., लौफा से नवादा 13 किमी., एनएच 327 ई से नेमुआ चौक 9 किमी., सुपौल से बनगामा 32 किमी., बनगामा से सहरसा 6.7 किमी., नरूआर से विदेश्वरस्थान 2.2 किमी., बनगामा से उग्रतारा मंदिर 8.4 किमी. के साथ ही सड़क को पूर्णिया तक विस्तारित करने की योजना है। शहर को मिलेगा नया बाइपास: भारत माला योजना के तहत मधुबनी शहर को उत्तर में एक नया बाइपास सड़क मिलेगा। ये बाइपास सड़क पोखरौनी से रामपट्टी करीब 16 किमी भाया मंगरौनी, पिलखवाड़ बनेगा। जिसपर काम शुरू हो गया है। इसी के तहत राजनगर प्रखंड के मंगरपट्टी और पिलखवाड़ गांव के बीच रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ है। ये ओवर ब्रिज बनने के बाद पोखरौनी और रहिका की ओर जानेवाली वाहन मधुबनी शहर की बजाय रामपट्टी से सीधे पिलखवाड़, मंगरपट्टी के समीप रेल ओवर ब्रिज पार कर मंगरौनी होते हुए पोखरौनी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।