Gas Supply Crisis in Baburahi Consumers Forced to Buy Cylinders at High Prices घरेलू गैस की किल्लत, ब्लैक में 14 सौ तक में खरीद रहे लोग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGas Supply Crisis in Baburahi Consumers Forced to Buy Cylinders at High Prices

घरेलू गैस की किल्लत, ब्लैक में 14 सौ तक में खरीद रहे लोग

बाबूबरही में पिछले 25 दिनों से घरेलू गैस की आपूर्ति में गंभीर संकट है। उपभोक्ता सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर समय पर नहीं मिल रहे हैं, जिससे उन्हें ब्लैक में अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू गैस की किल्लत, ब्लैक में 14 सौ तक में खरीद रहे लोग

बाबूबरही,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में घरेलू गैस को लेकर पिछले 25 दिनों से त्राहिमाम की स्थिति बनी है। सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर समय से उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं हो रही है। लोग ब्लैक से सिलेंडर खरीद रहे है। नौ सौ तीस रूपये का सिलेंडर 1200-1400 रूपये में उपभोक्ता लेकर जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। रानी देवी, स्वतंत्र पांडे, लालू यादव,महेंद्र पासवान व अन्य उपभोक्ताओं के मुताबिक उनलोगों को पिछले माह में ही सिलेंडर के लिए एजेंसी से नंबर मिला हुआ है। लेकिन 27 अप्रैल से ही ये सिलेंडर आपूर्ति होने का बाट जोह रहे हैं। खुले बाजार से आपूर्ति हुआ तो उसके एवज में डेढ़ गुना राशि अधिक खर्च करना पड़ा।

उपभोक्ता चार सौ से पांच सौ रुपए तक अधिक खर्च कर जरूरत पूरी कर रहे हैं। वहीं एक एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ दिनों से मांग मुताबिक आपूर्ति नहीं हो रही है। डीलरों को मुजफ्फरपुर से टैग करने हो रही समस्या फरवरी महीने से मुजफ्फरपुर एसओ से जिले के आधे डीलर को टैग किया गया। तक से 4 सौ के बदले 3 सौ सिलेंडर वाले वाहनों की आपूर्ति हो रही है। उससे एजेंसी के गोदाम और फील्ड में उपभोक्ताओं को भी सही से आपूर्ति नहीं हो रही थी। जबकि बरौनी एसओ से तीन सौ के बदले 4 सौ सिलेंडर वाले वाहन डीलर को उपलब्ध कराई जाती रही। फिलहाल मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी एसओ से डीलर को दुबारा टैग कर दिया गया है। बरौनी से आपूर्ति शुरू की गई है। फिर भी हालत सुधरने में और समय लगेगी। पुराने समय में लौटने लगे लोग: गैस की सुविधा होने पर ग्रामीण इलाकों में जो भी लोग गोबर के गोईठा और लकड़ी के आधारित चूल्हा तक को भूल चुके थे। बीपीएल परिवार से जुड़े उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई घर में गैस के चूल्हा बुझने पर गोईठा और लकड़ी खोजने खेत खलिहान और बाग बागान तक कड़ी धूप और आंधी पानी में निकले। मामले की जानकारी नहीं है। संबंधित गैस एजेंसी से मामले की जानकारी लेता हूं। जल्द ही गैस आपूर्ति की व्यवस्था सामान्य की जाएगी। -अजय कुमार,एमओ,आपूर्ति विभाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।