पीपी -जीपी सहित अनुमंडल कैंपस में पानी से परेशानी
मधुबनी में बुधवार सुबह हुई बारिश के कारण सदर अनुमंडल कैंपस और कचहरी में पानी भर गया। मुख्य सड़क से कोर्ट और अनुमंडल कार्यालय जाना मुश्किल हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई...

मधुबनी,विधि संवाददाता। गरज के साथ बुधवार सुबह हुई बारिश में सदर अनुमंडल कैंपस व कचहरी में घूसा पानी। पानी ही पानी नजर आ रहा था। सुबह करीब दस बजे लोगों को मुख्य सड़क से कोर्ट एवं अनुमंडल कार्यालय जाना मुश्किल हो गया। कचहरी रोड पर एसडीओ कार्यालय से लेकर कोर्ट के मुख्य द्वार तक ठेहुना भर पानी जमा हो गया। अधिक जल जमाव के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। जिला अवर निबंधन कार्यालय जाना मुश्किल हो गया। पीपी एवं जीपी कार्यालय के अंदर पानी घुस गया। कोर्ट के टिकट काउंटर तक पानी फैल गया। वकीलों को एक इजलास से दूसरे इजलास जाने में परेशानी हुई। एसडीओ कोर्ट एवं डीसीएलआर कोर्ट जाने में पक्षकारों एवं वकीलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे कामकाज भी प्रभावित हुआ। जिला अभियोजन कार्यालय एवं लोक अभियोजक कार्यालय के कर्मी दिनभर अभिलेख सुरक्षित करने में कर्मी जुटे रहे। डीसीएलआर कार्यालय के पास पानी फैलने से हालात नारकीय बन गई। अधिवक्ता ललित नारायण यादव, सितेश चंद्र झा, सुमन कुमार राउत, विद्या नारायण ने बताया कि कोर्ट कैंपस में नाली का गंदा पानी फैलने से लोग परेशान रहे। एक इजलास से दूसरे इजलास जाने में परेशानी हुई। कामकाज भी बाधित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।