Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPower Outage in Hasanpur Due to Lightning Strike Affects Eight Locations
हसनपुर में पांच घंटों तक बाधित रही बिजली
हसनपुर में व्रजपात के कारण पांच घंटे तक बिजली बाधित रही। आठ जगहों पर इन्सूलेटर फ्यूज उड़ गए। विभागीय कर्मचारी ने बताया कि गोलदह से पातेपुर, गढ़पुरा स्टेशन तक इन्सूलेटर फ्यूज लगाकर बिजली संचालन फिर से...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 10 April 2025 12:49 AM

हसनपुर। व्रजपात के कारण पांच घंटों तक बिजली बाधित रही। आठ जगहों पर इन्सूलेटर फ्यूज उड़ गया। विभागीय कर्मचारी रघुनाथ पासवान ने बताया कि गोलदह से पातेपुर, गढ़पुरा स्टेशन तक आठ जगहों पर इन्सूलेटर फ्यूज लगायें गये। फिर बिजली संचालन शुरू किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।