Youth Congress Meeting in Sahanpur Strengthening Party Policies and Membership बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर जताई चिंता , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYouth Congress Meeting in Sahanpur Strengthening Party Policies and Membership

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर जताई चिंता

Bijnor News - नगर पंचायत सहानपुर में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार किया गया और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। नए सदस्यों का स्वागत किया गया और बढ़ती महंगाई व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 10 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर जताई चिंता

नगर पंचायत सहानपुर में युवा कांग्रेस की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया। संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। नगर पंचायत सहानपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विश्व मोहन की ओर से एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठ कांग्रेसी सलाउद्दीन सैफी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी लोगों का फूल माला एवं पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विश्व मोहन ने कहा कि नए सदस्यों के शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर चिंता जताई गई। मुख्य अतिथि अनीस विशाल अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी सलाउद्दीन सैफी की अध्यक्षता एवं युवा कांग्रेस कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के संचालन में आयोजित बैठक में रईस कुरैशी, नईमूल अख्तर, फैज एडवोकेट, वसीम अख्तर, वकील मंसूरी, गुलफाम, राशिद, युसूफ, जफर, दीवान सिंह, घसीटा, दीपक, गोलू, राम सिंह, उमराव, चमन, राहुल, अजय, शेर सिंह, प्रिंस, अरुण, रंजीत, सोनू, लालू, सत्येंद्र, वीरेंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।