नगर निगमका पार्क फूल व पौधों के बजाय कचरा और गंदगी से पटा
मधुबनी में नगर निगम कार्यालय के पास स्थित पार्क कचरे और गंदगी से भरा हुआ है। यहां पर स्थानीय लोगों ने सफाई की मांग की है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। नगर निगम ने सफाई के लिए एजेंसी नियुक्त की...
मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम कार्यालय के पास ही स्थित पार्क कचरा और गंदगी से पटा हुआ है। यह क्षेत्र पार्क के रुप में घोषित किया गया है और इसे बेहतर बनाने के लिए सशक्त समिति व बोर्ड से प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके बाद भी यहां एक भी फूल या पौधा नहीं है। इसके बजाय, यहां पर प्रतिदिन कचरा और गंदगी डाला जा रहा है। प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग सुबह और शाम को टहलने आते हैं, लेकिन गंदगी और बदबू के कारण वे परेशान हो जाते हैं। महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है पार्क: पार्क के आसपास नगर निगम का तालाब, कार्यालय, वृद्ध जन के लिए बसेरा, रैन बसेरा और विवाह भवन जैसे महत्वपूर्ण भवन व स्थान हैं। इससे जुड़ा हुआ कर्मियों का आवास, पीएचईडी एसडीओ कार्यालय व तिरहुत कॉलनी है। इसके बावजूद, पार्क की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से पार्क की सफाई की मांग की है, जिससे यहां का माहौल सुधर सके। पार्क निर्माण के लिए यह स्थान पहले ही चिन्हित किया गया था और बोर्ड द्वारा इसके लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया था। लेकिन इसके बावजूद, पार्क में पेड़-पौधे लगाने की बजाय प्रतिदिन कचरा फेंका जा रहा है। नगर निगम द्वारा सफाई के लिए नियुक्त एजेंसी भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। सफाई के लिए निगम के द्वारा एजेंसी प्रतिनियुक्त किया गया है। लेकिन एजेंसी पार्क या अन्य इसतरह के सामुदायिक स्थानों की सफाई के प्रति पूरी तरह से लापरवाह है। जिससे स्थानीय नागरिक हलकान हैं। स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने बताया कि एजेंसी को सफाई करने का निर्देश दिया गया है। कार्यालय के आसपास नियमित सफाई कराई जा रही है। पार्क को भी शीघ्र ही बेहतर बनाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।