पीएम के आगमन को लेकर भाजपा की तैयारी हुई तेज
मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर आगमन के लिए भाजपा की तैयारी तेज हो गई है। बैठक में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने...
मधुबनी, निज संवाददाता। पीएम नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को भाजपा का महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा ने की, जबकि संचालन प्रदेश परिषद् सदस्य देवेंद्र कुमार यादव ने किया। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गीत और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। उनके साथ सांसद डा. अशोक यादव, राज्यसभा सदस्य डा. धर्मशीला गुप्ता, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, शिवेश राम, मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय प्रभारी धीरेन्द्र सिंह भी मंच पर मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला पेंटिंग, पाग और चादर से किया गया। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प: इसदौरान सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। बैठक दो सत्रों में आयोजित हुई। पहले सत्र में अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर के प्रतिनिधि शामिल हुए। दूसरे सत्र में मधुबनी, दरभंगा और झंझारपुर के नेताओं व कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया। इसदौरान प्रदेशध्यख डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के आगमन को बिहार का सबसे सुंदर और सफल कार्यक्रम बनाया जाएगा। पंचायत से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जुट जाने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।