ऑटो-बाइक की टक्कर में 2 जख्मी
फुलपरास थाना क्षेत्र में गोरगामा के निकट एक ऑटो की ठोकर से बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं। प्रदीप कुमार सिंह और अर्जुन कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है। दुर्घटना...

फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फुलपरास घोघरडीहा सड़क पर गोरगामा के निकट गुरुवार की देर शाम ऑटो की ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया हैं। दोनों भाईयों का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार की पहचान सुपौल जिला के मरौना थाना क्षेत्र के पचमनिया गांव निवासी परमेश्वर सिंह के दो पुत्र प्रदीप कुमार सिंह 25 वर्ष तथा अर्जुन कुमार सिंह 30 वर्ष के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर दोनों भाई विपरीत दिशा से आ रहा था तभी एक ऑटो रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण सड़क किनारे गिर कर बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना देते हुए गंभीर रूप से ज़ख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों भाईयों की हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना का जायजा लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।